JAIJAIHINDI


"जयजयहिंदी" अपने आप में एक विशेष अप्लिकेशन है। इसका निर्माण उन समस्त समर्पित अध्यापकों व छात्रों को ध्यान में रखकर किया गया है जो हिंदी विषय में अपना दमखम दिखाने का निरंतर प्रयास करते हैं। तेलंगाणा और आंध्र प्रदेश में हिंदी विषय संबंधी संसाधनों की कमी के कारण अध्यापकों व छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये दिक्कतें पाठ्यपुस्तक, शिक्षण, शिक्षण योजना व मूल्यांकन संबंधी हो सकती हैं। अतः यह अप्लिकेशन उन दिक्कतों का समाधान बनकर आपके सामने आया है। आशा है कि आप मेरे इस तुच्छ प्रयास को सराहेंगे। समय-समय पर अपने सुझावों से आप मेरा मार्गदर्शन अवश्य कीजिए। 

 एंड्रायड अप्लिकेशन की धूम होने के कारण यह अप्लिकेशन एंड्रायड साफ्टवेयर में बनाया गया है। अप्लिकेशन बनाने में जो भी आर्थिक व्यय हुआ है, वह मेरे लिए भार अवश्य है, किंतु मैं किसी भी तरह से आपके काम आ सकूँ तो समझूँगा कि वही मेरे लिए अहोभाग्य है। 

इस अप्लिकेशन की विशेषताएँ इस प्रकार हैं-

1. इसमें द्वितीय भाषा की छठवीं से दसवीं कक्षा तक पाठ्यपुस्तकें पठन एवं डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं। 

2. प्रथम भाषा की कक्षा एक से लेकर दस तक सभी पुस्तकें उपलब्ध हैं। 

3. इसमें आपके लिए छठवीं से आठवीं, नवीं और दसवीं तथा विद्या वालंटीयर के लिए माड्युल भी रखी गयी है। यह आपके शिक्षण के लिए अत्यंत उपयोगी है। 

4. यहां पर आपको पाठ्यपुस्तक की दार्शनिकता, शैक्षिक मापदंड, शिक्षण योजनाएँ, मूल्यांकन के साथ दृश्य-श्रव्य सामग्री भी उपलब्ध है। 

5. शिक्षण हेतु वार्षिक योजना व पाठ योजना का प्रारूप भी दिया गया है। 

6. मूल्यांकन हेतु उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ रचनात्मक व सारांशात्मक प्रश्न पत्र भी रखे गये हैं। 

इस अप्लिकेशन के निर्माण हेतु मैं विशेषकर मतीन सर का ऋणी हूँ। साथ ही अपने साथी एसआरजी समूह के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। 

आपके आशीर्वाद से भविष्य में और भी अच्छे काम कर सकूँ.....

                                                                                    इसी आशा के साथ...

                                                                                सुरेश कुमार मिश्रा "उरतृप्त"


 

No comments:

Post a Comment